मानगो कुंवर बस्ती में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक की मौत

On: August 27, 2023 3:29 AM

---Advertisement---
जमशेदपुर: मानगो कुंवर बस्ती में शनिवार की दर रात ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत फैल गई है। इस फायरिंग की घटना में पवन कुमार यादव नामक युवक को दो गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गई है।घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में उसके साथियों ने पवन को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गए। जहां से उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पवन गाय पालने का काम करता था. वह पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।पुलिस पुरे घटना की जांच कर रही है।पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी और थाना प्रभारी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे, जहां से खोखा बरामद किया गया। उसके बाद टीम ने जाकर उसके दोस्तों से पूछताछ की। घटना दोस्तों के ही बीच शराब पीकर हुए विवाद को लेकर हुई, ऐसा बताया जा रहा है, जिसके आधार पर पुलिस अपनी जांच कर रही है।
पवन के दोस्त देवा ने बताया कि वे पवन और दो साथियों के साथ नदी किनारे बैठे थे, तभी तीन की संख्या में अपराधी वहां आए।उनमें से एक अपराधी ने पवन के सिर में गोली मार दी। अपराधी नदी किनारे से होते हुए भाग गए। भागते हुए अपराधी ये कह रहे थे कि जो भी गवाही देगा उसे गोली मार देंगे। उनमें से दो की हाइट कम थी, जबकि एक लंबा था।
दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि पवन गुरुद्वारा रोड का निवासी था और अपने साथी देवा व एक अन्य के साथ पवन कुमार यादव को लेकर वर्कर्स कॉलेज के पीछे शराब पीने के लिए गया था।देव का कहना है कि तीन युवक आए, जो हथियारों से लैस थे। आते ही उनलोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। पवन यादव को निशाना बनाते हुए दो गोली मारी गई। एक गोली सिर और एक पीठ पर लगी है। देव व उसके दोस्त पवन को उठाकर पहले एमजीएम अस्पताल फिर टीएमएच ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस को आशंका है कि उसके साथ गए दोस्तों की ही फायरिंग में उसकी मौत हुई है, लेकिन जबतक तहकीकात नहीं हो जाती, तब तक स्पष्ट रूप से हत्या किसने की इसका पता चल पाना मुश्किल है।