---Advertisement---

मानगो कुंवर बस्ती में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक युवक की मौत

On: August 27, 2023 3:29 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: मानगो कुंवर बस्ती में शनिवार की दर रात ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत फैल गई है। इस फायरिंग की घटना में पवन कुमार यादव नामक युवक को दो गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गई है।घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में उसके साथियों ने पवन को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गए। जहां से उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच में जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पवन गाय पालने का काम करता था. वह पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।पुलिस पुरे घटना की जांच कर रही है।पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी और थाना प्रभारी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे, जहां से खोखा बरामद किया गया। उसके बाद टीम ने जाकर उसके दोस्तों से पूछताछ की। घटना दोस्तों के ही बीच शराब पीकर हुए विवाद को लेकर हुई, ऐसा बताया जा रहा है, जिसके आधार पर पुलिस अपनी जांच कर रही है।

पवन के दोस्त देवा ने बताया कि वे पवन और दो साथियों के साथ नदी किनारे बैठे थे, तभी तीन की संख्या में अपराधी वहां आए।उनमें से एक अपराधी ने पवन के सिर में गोली मार दी। अपराधी नदी किनारे से होते हुए भाग गए। भागते हुए अपराधी ये कह रहे थे कि जो भी गवाही देगा उसे गोली मार देंगे। उनमें से दो की हाइट कम थी, जबकि एक लंबा था।

दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि पवन गुरुद्वारा रोड का निवासी था और अपने साथी देवा व एक अन्य के साथ पवन कुमार यादव को लेकर वर्कर्स कॉलेज के पीछे शराब पीने के लिए गया था।देव का कहना है कि तीन युवक आए, जो हथियारों से लैस थे। आते ही उनलोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। पवन यादव को निशाना बनाते हुए दो गोली मारी गई। एक गोली सिर और एक पीठ पर लगी है। देव व उसके दोस्त पवन को उठाकर पहले एमजीएम अस्पताल फिर टीएमएच ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस को आशंका है कि उसके साथ गए दोस्तों की ही फायरिंग में उसकी मौत हुई है, लेकिन जबतक तहकीकात नहीं हो जाती, तब तक स्पष्ट रूप से हत्या किसने की इसका पता चल पाना मुश्किल है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जुगसलाई और परसुडीह में यातायात समस्या को लेकर ट्रैफिक डीएसपी से मिली सेवा ही लक्ष्य संस्था,7 सूत्री मांग पत्र सौंपा

जमशेदपुर: खौफनाक कांड, 50 वर्षीय व्यक्ति ने 7 वर्षीय नाबालिग का किया रेप, गंभीर

जमशेदपुर:ऑल झारखंड संगीत प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा की शिक्षिका एवं छात्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

जमशेदपुर प्रखंड:‘सरकार आपके द्वार’ शिविर में जमा मंईया योजना आवेदनों की प्रगति रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों से की गई वार्ता

सीजीपीसी का दोबारा प्रधान बने भगवान सिंह को सम्मानित किया गया

जुगसलाई की जन समस्याओं को लेकर सेवा ही लक्ष्य संस्था ने जुगसलाई नगर परिषद कार्यपालक अभियंता को 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा