---Advertisement---

2 लाख के इनामी नक्सली के घर पहुंचे गढ़वा एसपी, परिजनों से मिलकर की आत्मसमर्पण कराने की अपील

On: January 20, 2025 4:16 PM
---Advertisement---

गढ़वा: सोमवार (20.01.2025) को पुलिस अधीक्षक, गढ़वा एवं अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), गढ़वा द्वारा डंडई थाना क्षेत्र के ग्राम लवाही कला स्थित 2 लाख के ईनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर राजू भुईयां पिता स्वर्गीय छोटेलाल भुईयां के घर पहुंच कर उनकी पत्नी एवं मां से वार्ता की गई तथा झारखण्ड सरकार की आत्मसमर्पण नीति की जानकारी दी गई।

राजू भुईयां की पत्नी एवं मां द्वारा आश्वासन दिया गया कि राजू भुईयां को आत्म समर्पण करने के लिए प्रेरित करेंगे तथा निकट भविष्य में आत्मसमर्पण कराएंगे।

पुलिस अधीक्षक, गढ़वा द्वारा उनकी मां तथा पत्नी को आत्मसमर्पण नीति के लाभ के बारे में बताया गया तथा उन्हें किसी चीज की आवश्यकता या समस्या हो तो इस संबंध में जानकारी ली गई तथा उनकी आवश्यकताओं को पूर्ण करने तथा समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now