---Advertisement---

पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कोटली लॉन्च पैड के कमांडर फारूक अंसारी की हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों ने मारी गोली

On: January 22, 2025 8:46 AM
---Advertisement---

Terrorist Farooq Ansari shot dead in Pakistan: जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कोटली लॉन्च पैड के कमांडर फारूक अंसारी की अज्ञात हमलावरों ने एलओसी (LOC) के समीप गोली मारकर हत्या कर दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर फारूक अंसारी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। फारूक अंसारी की हत्या की खबर मिलते ही पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई ने इलाके को घेर लिया। वहीं उसके जनाजे में भी पाकिस्तानी सेना के बड़े अधिकारी शामिल हुए

फारूक कोटली लॉन्च पैड का प्रमुख था, जो आतंकियों के लिए ट्रेनिंग का बड़ा ठिकाना माना जाता है। यहां से आतंकियों को ट्रेनिंग देकर भारत में घुसपैठ के लिए भेजा जाता था। दरअसल, बीते कुछ समय से भारत में कत्लेआम करने वाले कई पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए हैं। बीते साल ऐसे सात आतंकवादी सरगना मारे गए थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now