---Advertisement---

डॉक्टर ने 4 महीने तक फ्लैट में छिपाई गर्लफ्रेंड और उसके पिता की लाश, रासायनिक मिश्रण का किया छिड़काव और AC चलाकर हुआ रफूचक्कर

On: January 31, 2025 5:04 AM
---Advertisement---

चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें होम्योपैथी डॉक्टर सैमुअल एबेनेजर संपत (34) ने अपनी प्रेमिका सिंथिया (37) की हत्या कर दी।

दरअसल, जब सिंथिया के पिता सैमुअल शंकर (78) की मौत के बाद दोनों के बीच जोरदार बहस हुआ। बताया जा रहा है कि सिंथिया ने अपने पिता की मौत के लिए संपत को जिम्मेदार ठहराया, जिसके बाद दोनों के बीच तीखी झड़प हुई। झगड़े के दौरान संपत ने सिंथिया को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर कर बेहोश हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई।

इसके बाद आरोपी संपत ने पुलिस से बचने के लिए प्रेमिका और उसके पिता के शवों को 4 महीने तक अपने फ्लैट में ही रखा। शवों से आ रही बदबू को छुपाने के लिए उसने कुछ केमिकल्स का इस्तेमाल भी किया और फ्लैट में एसी चलाकर वह कांचीपुरम में अपने रिश्तेदारों के पास चला गया। इस दौरान दोनों शव अपार्टमेंट में पड़े रहे। गुरुवार (30 जनवरी) को जब फ्लैट से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस मौके पर पहुंची और फ्लैट से दो शव बरामद किए। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर संपत को गिरफ्तार कर लिया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now