ख़बर को शेयर करें।

शुभम जायसवाल

धुरकी(गढ़वा):– विद्या की देवी मां सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर धुरकी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी ने की, जिसमें स्थानीय गणमान्य नागरिक, विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसके स्थान पर पूजा स्थल पर लाउडस्पीकर का ही उपयोग किया जाएगा। साथ ही, अश्लील गानों के इस्तेमाल पर भी सख्त मनाही रहेगी। प्रशासन ने सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया कि वे थाना में आवेदन देकर अपनी पूजा की जानकारी दर्ज कराएं। आवेदन में मूर्ति विसर्जन का रूट और समय का स्पष्ट उल्लेख करना अनिवार्य होगा, ताकि विधि-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

विसर्जन प्रक्रिया संध्या 5:00 बजे तक पूरी कर लेनी होगी। जुलूस के दौरान धारदार हथियारों के प्रयोग पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। प्रशासन ने डीजे संचालकों से भी एक लिखित सहमति पत्र लिया है, जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया कि वे डीजे नहीं बजाएंगे और किसी भी प्रकार के अश्लील गानों का उपयोग नहीं करेंगे।

थाना प्रभारी ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी पूजा समितियों और स्थानीय नागरिकों से सहयोग की अपील की, ताकि सरस्वती पूजा का पर्व शांतिपूर्ण और भव्य तरीके से संपन्न हो सके।

बैठक में धुरकी ब्लॉक प्रमुख शान्ति देवी, उप प्रमुख धर्मेंद्र यादव, पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव, मुखिया महबूब अंसारी, अंबाखोरिया मुखिया प्रतिनिधि हरिलाल सिंह, बीडीसी कृष्ण कुमार सिंह, एसआई सुनील कुमार, सअनी शैलेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में दोनों समुदायों के गणमान्य लोग मौजूद थे।