ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय संध्या में कार्यरत शिक्षक शिवकुमार पाठक को स्कूल से विदाई दी गई। शिवकुमार पाठक का शिक्षक के रूप में 6 नवंबर 2003 को नियुक्ति हुआ था तथा उनकी विदाई 31 जनवरी 2025 दिन शुक्रवार को किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी, विशिष्ट अतिथि बिशुनपुरा पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी, सेविका गीता देवी उपस्थित रहे। वहीं व्यवस्थापक के रूप में विद्यालय के प्रधानाध्यापक मेराज अंसारी उपस्थित रहे। वहीं मंच का संचालन सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव द्वारा किया गया। वहीं विदाई समारोह कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, विदाई गीत सहित अन्य गीत प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक रमेश ठाकुर ने बताया कि आज हमारे बीच से शिक्षक शिवकुमार पाठक का विदाई सिर्फ़ विद्यालय से हो रही है न कि हमलोगों के दिल से। वहीं उपस्थित राजकीय मध्य विद्यालय सह अपग्रेटेड हाई स्कूल बिशुनपुरा के प्रधानाध्यापक अजीत पांडेय ने कहा कि शिवकुमार पाठक के पास विद्या है वो शिक्षक हैं जो अब स्कूल के बाहर भी समाज को शिक्षित और नए राह दिखाने का कार्य करेंगे और अपना समय समाज को देंगे।

मौके पर ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी, मुखिया प्रमिला देवी द्वारा अंगवस्त्र, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर के प्रधानाध्यापक प्रवीण पांडेय तथा शिक्षक रमेश ठाकुर द्वारा भगवान श्री राधे कृष्णा की फोटो एवं प्रधानाध्यापक मेराज अंसारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक के द्वारा शिवकुमार पाठक को अंगवस्त्र एवं फूल माला देकर अभिवादन किया गया। वहीं शिक्षक शिवकुमार पाठक की विदाई के ग़म में छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों के भी आंसू छलक पड़े।

मौके पर शिक्षक शिवकुमार पाठक को स्कूल से उनके घर तक विदाई कर पहुंचाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दीपा कुमारी, विशिष्ट अतिथि बिशुनपुरा पंचायत के मुखिया प्रमिला देवी, सेविका गीता देवी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चंदन मेहता, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय संध्या के प्रधानाध्यापक मेराज अंसारी, रामराज पांडेय, रमना सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद सिंह, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय ओढ़ेया के प्रधानाध्यापक अजय प्रसाद यादव, शिक्षक रमेश ठाकुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अंबेडकर नगर के प्रधानाध्यापक प्रवीण पांडेय, सहायक अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद प्रताप देव, सहायक अध्यापक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, शिक्षक मनोज मेहता, राजकीय मध्य विद्यालय सह अपग्रेटेड हाई स्कूल बिशुनपुरा के प्रधानाध्यापक अजीत पांडेय, राजकीय मध्य विद्यालय(पीएम श्री) अमहर के प्रधानाध्यापक सुबोध द्विवेदी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी बलराम पासवान, राज राजेंद्र प्रताप देव उच्च विद्यालय के शिक्षक विश्वनाथ प्रताप देव, रामरती मेहता, नवीन कुमार, संजीत मेहता, राजेश मेहता, अभय पाठक सहित बिशुनपुरा तथा रमना प्रखंड के अन्य शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित थे।