---Advertisement---

संसद भवन में ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ फिल्म की होगी स्क्रीनिंग

On: February 2, 2025 12:09 PM
---Advertisement---

नई दिल्ली: एक जापानी फिल्‍म की स्‍क्रीनिंग संसद परिसर में होने जा रही है। 1993 की जापानी-भारतीय एनीमेशन फिल्म ‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ की विशेष स्क्रीनिंग 15 फरवरी को आयोजित की जाएगी। फिल्‍म भगवान राम और उनके जीवन भर आधारित है। इस फिल्‍म की स्क्रीनिंग 15 फरवरी को बजट सत्र के दौरान ही होगी। फिल्म वितरण कंपनी गीक पिक्चर्स ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया, फिल्म के प्रदर्शन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ-साथ संसद सदस्य और सांस्कृतिक क्षेत्र से विशेष आमंत्रित व्यक्ति भी शामिल होंगे।

‘रामायण: द लीजेंड ऑफ प्रिंस राम’ भारत में 24 जनवरी को मूल अंग्रेजी संस्करण के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु में एक साथ रिलीज हुई थी। फिल्म 18 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होनी थी। हालांकि ज्यादा सिनेमाघरों में दिखाने की व्यवस्था बनाने के लिए रिलीज की तारीख बदल दी गई थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now