गढ़वा: 2 फरवरी को मनरेगा दिवस के उपलक्ष्य में 3 फरवरी से 8 फरवरी तक मनरेगा सप्ताह मनाया जा रहा है। मनरेगा सप्ताह के अन्तर्गत 4 फरवरी 2024 दिन मंगलवार को मनरेगा के तहत कार्य करने वाले वैसे मजदूर जिन्होंने 100 दिनों का रोजगार पूर्ण किया है, उन्हें प्रशस्ति पत्र और शॉल प्रदान कर उप विकास आयुक्त गढ़वा द्वारा सम्मानित किया गया।