---Advertisement---

रमना: श्रद्धा-भक्ति से की गई विद्यादायिनी मां सरस्वती की पूजा

On: February 4, 2025 3:20 PM
---Advertisement---

रोहित रंजन


रमना (गढ़वा): रमना प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र में श्रद्धा व आस्था विश्वास के साथ सादगी भाईचारे और शांतिपूर्ण वातावरण में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। बताते चले कि रमना मुख्यालय से लेकर गांव तक उत्साह उमंग और हर्ष उल्लास के साथ वैदिक मंत्र उच्चारण गूंजते रहे। प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी सहित सार्वजनिक स्थानों में श्रद्धा और भक्ति के बीच मां सरस्वती की पूजा की गई।

इसके पूर्व पूजा पाठ ,महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। प्रखंड मुख्यालय के समीप संत जे.पी. स्कूल में सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मौके पर बहुत सारे अभिभावक, शिक्षक एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now