---Advertisement---

मझिआंव: होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वालों का खाता होगा फ्रीज, 15 बकायेदारों को मिला नोटिस

On: February 6, 2025 1:13 PM
---Advertisement---

मझिआंव(गढ़वा): नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार के द्वारा नगर पंचायत कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कुल 15 होल्डिंग टैक्स धारक को कई बार बकाया होल्डिंग टैक्स भुगतान हेतु नोटिस निर्गत किया गया है परंतु उनके द्वारा अब तक कोई बकाया राशि का भुगतान करने हेतु रुचि नहीं दिखाई गई है। वही कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 184 में बकायेदार के नाम का खाता अन्य वित्तीय प्रपत्र चाहे एकल या संयुक्त रूप से प्रावधान है। इस नियम के तहत होल्डिंग टैक्स बकायेदारों का खाता फ्रीज कर लिया जाएगा। वही कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत बकायदार होल्डिंग टैक्स धारकों का खाता फ्रीज करने हेतु सभी बैंक को लेटर लिखा जा चुका है। जिसमें इंडिया बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का नाम शामिल है। वही कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि अभी भी उनके पास मौका है बकाया होल्डिंग टैक्स का राशि जमा कर दें उनका खाता फ्रीज नहीं किया जाएगा। यदि इसमें भी अभी भी रुचि नहीं दिखाते हैं तो उनका प्रॉपर्टी भी नगर पंचायत के द्वारा जप्त कर लिया जाएगा।


इसमें सत्येंद्र कुमार जायसवाल मझिआंव, राजकुमार सोनी मझिआंव, नागेंद्र प्रसाद सिंह चंद्री, राजकुमार सिंह सुदर्शन सिंह रीना देवी राजेंद्र सिंह चंद्री, उपेंद्र मेहता गहीडी, रामबरत मेहता मझिआंव, अन्नपूर्णा देवी मझिआंव, शांति देवी, बकोईया दुखी प्रजापति आमर, इंद्रदेव राम मझिआंव, तमिजुड़ीन खान,भुसुआ, उमेश साव मझिआंव, किशोर प्रसाद मझिआंव, राकेश कुमार सिंह का नाम शामिल हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now