---Advertisement---

मझिआंव: रसोइया व संयोजिका का मानदेय बढ़ाने को लेकर मजदूर यूनियन संघ ने किया धरना प्रदर्शन

On: February 6, 2025 1:21 PM
---Advertisement---

मझिआंव(गढ़वा): प्रखंड क्षेत्र में भ्रष्टाचार एवं हो रहे मजदूरों के शोषण को लेकर मजदूर यूनियन संघ के द्वारा प्रखंड कार्यालय के सामने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सब्जी मंडी में कुछ लोगों के द्वारा गुमटी लगाकर कब्जा किया गया है सब्जी विक्रेता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऊपर से ठेकेदारों द्वारा प्रति टोकरी ₹10 वसूली किया जाता है इसे खत्म करने एवम  सब्जी विक्रेता को हो रहे परेशानियों को लेकर जगह सुनिश्चित करने, विद्यालय में काम करने वाली रसोईया, संयोजिका सुबह 10:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक आग के समीप रहकर बच्चों के लिए खाना बनाती है उन्हें सिर्फ मानदेय के रूप में ₹2000 प्रति माह मिलता है जिससे उन्हें और उनके परिवार को भरण पोषण नहीं हो पता हैं। इन दोनों कर्मियों को₹6000 प्रतिमाह जीवन बीमा सहित अस्थाई करण के साथ सेवानिवृत होने पर मोटा राशि प्रदान किया जाए ताकि अपना और अपने परिवार को जीवकोपार्जन कर सके।

वही प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मनरेगा योजना से चल रहे कार्य को जेसीबी द्वारा कराया जा रहा है जिससे मजदूरों को दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ रहा है। वहीं मजदूर यूनियन संघ के मांग पत्र में लिखा गया है कि चल रहे मनरेगा योजना को जेसीबी से कार्य न कराया जाए यहां का मजदूरों को काम मिलना चाहिए ताकि यहां के मजदूरों को दूसरे राज्य में मजदूरी करने ना जाना पड़े।


वहीं मजदूर यूनियन संघ के द्वारा मेन रोड, ब्लॉक रोड, गढ़वा रोड, के किनारे ठेला लगाने वाले लोगों को अस्थाई जगह दिलाने की मांग किया है। ताकि प्रतिदिन जो जाम की स्थिति बनी रहती है इससे लोगों को निजात मिल सके।


वहीं संघ के द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदारों पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि प्रत्येक जन वितरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा 2 से 3 क राशन कटौती की जाती है। इससे गरीब लोग नाराज और आकाश है। रोहिणी स्थानीय पदाधिकारी से मांग किया है कि जल वितरण प्रणाली दुकानदारों पर नकेल कसा जाए ताकि गरीबों को शत प्रतिशत राशन मिल सके।

पता तो चले कि धरना प्रदर्शन में प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों से रसोईया एवं संयोजिका एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में भाग लिया था एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का संचालन मजदूर यूनियन संघ के अध्यक्ष अवध बिहारी सिंह ने किया। अंत में मजदूर यूनियन संघ के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती कर्णक को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर सैकड़ों महिला एवं पुरुष उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now