---Advertisement---

Video: कैच लपकते समय रचिन रवींद्र के आंख में लगी बॉल, पानी की तरह बहने लगा खून; मैदान पर हुआ दर्दनाक हादसा

On: February 9, 2025 4:09 AM
---Advertisement---

PAK vs NZ: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में तीन देशों के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। शनिवार 8 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच हुए इस मुकाबले में रचिन रवींद्र को फील्डिंग के दौरान एक कैच लपकने की कोशिश करना भारी पड़ गया। ये हादसा हुआ पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान 38वें ओवर में, जब स्पिनर माइकल ब्रेसवेल गेंदबाजी कर रहे थे और पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह बल्लेबाजी कर रहे थे। खुशदिल ने स्लॉग स्वीप खेला लेकिन डीप स्क्वायर लेग पर तैनात रचिन के पास ये सीधा कैच गया। हर किसी को लगा कि ये आसान सा कैच तो वो ले ही लेंगे लेकिन शायद स्टेडियम की फ्लड लाइट्स के कारण उन्हें गेंद नहीं दिखी और कैच लपकने के लिए हाथ पूरी तरह नहीं उठा पाए। गेंद सीधे उनकी बाईं आंख के पास लगी और वो वहीं पर बैठ गए। तुरंत ही उनकी आंख से खून की धार बहने लगी।

गेंद लगने के तुरंत बाद रचिन घुटने पर बैठ गए और एक मिनट तक कुछ हरकत नहीं की। रचिन के सिर से लगातार तेजी से खून बहने लगा। चोट के तुरंत बाद मेडिकल टीम स्ट्रेचर लेकर मैदान पर पहुंची वहीं पाकिस्तान टीम के फीजियो भी रचिन के पास उनकी मदद के लिए पहुंचे। अच्छी बात यह रही कि रचिन थोड़ी देर में खड़े होकर खुद से चलकर मैदान से बाहर गए। उनकी यह चोट कितनी गंभीर है फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फैंस मेडिकल टीम से अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now