रांची : झारखंड में शब-ए-बारात को लेकर प्रदेश सरकार ने 14 फरवरी शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर दिया है।
इस आलोक में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।
बता दें कि यह अवकाश कार्यकारी आदेश के तहत चांद दिखने के आधार पर दिया गया है।विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा है कि अधिसूचना संख्या-6776, दिनांक-14.10.2024 द्वारा वर्ष 2025 में विभिन्न पर्व/अवसरों पर झारखंड राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालयों हेतु अवकाश घोषित किया गया है।