---Advertisement---

गढ़वा समाहरणालय में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन हुआ सम्पन्न।

On: August 30, 2023 5:34 AM
---Advertisement---

गढ़वा जिला में सड़क हादसों को नियंत्रित करने समेत अन्य संबंधित विषयों को लेकर उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में आज समाहरणालय गढ़वा के सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा के नियमों का अक्षरशः अनुपालन कराने के साथ ही आये दिनों में हो रहे सड़क दुर्घटना के रोकथाम व बचाव हेतु उपायुक्त द्वारा कई आवश्यक बिंदुओं पर कार्य करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए, जिसमें जिले में सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन व सड़क हादसे में कमी लाने, ब्लैक स्पॉट, वल्नरेबल एक्सीडेंटल पॉइंट्स एवं सड़कों के कर्व (टेढ़ी सड़क) स्थलों को चिन्ह्ति करते हुए आवश्यकतानुसार सुधार करने, जिले के सभी मीडिल व हाई स्कूलों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति बच्चों को जागरूक करने, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट एवं स्टंट करने वाले चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने, ब्लड डोनेशन कैम्प के अलावा जिले के सभी थानों में पुलिस कर्मियों को फर्स्ट एड का प्रशिक्षण देने एवं कॉलेज व स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों को कार्यशाला के माध्यम से जागरूक करने, हिट एण्ड रन से जुड़े लंबित मामलों का ससमय निराकरण करने, Good Samaritan का परिचय देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने आदि को लेकर चर्चा की गई।

इस दौरान उपायुक्त श्री जमुआर ने सड़क सुरक्षा समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं जागरूकता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले में सड़क हादसों को कम करने के उदेश्य से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के अलावा आईआरएडी एप्प पर सड़क दुर्घटनाओं में मृत व घायलों से जुड़ी जानकारी को अपडेट रखने का निदेश दिया। उन्होंने जिले में दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सभी घटनाओं के डेटा को संग्रहित कर एनालीसिस करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त श्री जमुआर ने शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा के दौरान ब्लैक स्पॉट को चिन्ह्ति करते हुए उन स्थानों को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कार्य करने का निदेश दिया, ताकि ब्लैक स्पॉट वाली जगह हादसों में कमी लाई जा सके। जिले में अवस्थित मुख्य रूप से तीन ब्लैक स्पॉट यथा- अन्नराज घाटी, गुलरिया ढोड़ा तथा बुढ़ापरास का टेढ़ी पुल के कार्य प्रगति को लेकर भी चर्चा की गई। अन्नराज घाटी के कर्व को सीधा करने संबंधी जानकारी ली गई। एनएचएआई से संबंधित पथों पर ब्लैक स्पॉट एवं वल्नरेबल एक्सीडेंटल पॉइंट्स आदि पर विभिन्न आवश्यक सामग्रियों यथा- स्पीड ब्रेकर, कन्वैक्स मिरर तथा सोलर ब्लिंकर आदि को इंस्टॉल करा दिए जाने की जानकारी परियोजना निदेशक NHAI के द्वारा दी गई। शहरी क्षेत्र के अलावा स्कूल, कॉलेज के आसपास छोटे व बड़े वाहनों द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ट्रिपल लोडिंग, रैश ड्राइविंग एवं नियमों के उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने सभी थानों में पुलिस कर्मियों को फर्स्ट एड से जुड़े कार्यों के प्रशिक्षण दिलाने के अलावा पीसीआर वाहनों में फर्स्ट एड कीट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश सिविल सर्जन डॉo अवधेश सिंह को दिया। बैठक के दौरान जानकारी दी गई कि Good Samaritan का परिचय देने वाले व्यक्तियों को सरकार की योजना से लाभान्वित करें। साथ ही जिले में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ सभी अस्पतालों में इससे संबंधित बैनर-पोस्टर का अधिष्ठापन करने का निदेश दिया गया ताकि सड़क दुर्घटना के गोल्डेन पिरियड के भीतर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर उसकी मदद करने वाले व्यक्ति को बिना पुछताछ किये पुरस्कृत किया जा सके। जागरूकता के उद्देश्य से जिले में ब्लड डोनेशन कैम्प के आयोजन का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई करने की बात कही, ताकि अन्य लोग भी इससे सबक लेते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें।

बैठक के दौरान सभी संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन कराने को लेकर बैठक करने का निदेश दिया। साथ ही उपस्थित विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा विभिन्न बातों पर चर्चा की गई, जिसमें शहर में जाम की स्थिति से निजात पाने हेतु ठेला-खोमचा वालों के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण करना एवं मेन रोड में शहर अंतर्गत सड़क के बीचों बीच डिवाइडर का निर्माण करना एवं सड़क पर घूम रहे आवारा पशु एवं मवेशियों पर नियंत्रण करने आदि। संबंधित कार्य की जिम्मेवारी मौके पर उपस्थित नगर परिषद गढ़वा के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार को दी गई। इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सड़क सुरक्षा नियमों का अनुपालन कड़ाई से लागू कराते हुए जागरूकता सह वाहन जांच अभियान का आयोजन समय-समय पर करते रहें। साथ ही युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से स्कूलों व कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का निदेश दिया गया ताकि युवा पीढ़ि वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का अनुपालन कराते हुए दूसरों को भी ऐसा करने हेतु जागरूक करें। इसके अलावे हिट एंड रन मामले में तय समय अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कर मामले का निष्पादन करने की बात कही।

जिला स्तरीय उक्त मासिक बैठक में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर आलोक कुमार, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गढ़वा डॉo अवधेश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश, डीएसपी मुख्यालय संतोष कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, बीईईओ रंभा चौबे, माननीय सांसद प्रतिनिधि पलामू लोकसभा क्षेत्र, प्रमोद चौबे, माननीय विधायक प्रतिनिधि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र राजीव रंजन तिवारी, माननीय विधायक प्रतिनिधि विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र भोला चंद्रवंशी, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य एएन पांडेय समेत NHAI के कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ, पथ प्रमण्डल, मेदिनीनगर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद् गढ़वा सुशील कुमार, एवं अन्य सम्बंधित सदस्यगण उपस्थित थें।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

मखदुमपुर: दो पक्षों में हिंसक झड़प के बाद कार क्षतिग्रस्त और लगाई गई आग, सीसीटीवी में कैद

झारखंड:फिर भीषण ट्रेन दुर्घटना,सिमडेगा में मालगाड़ी के 10 डिब्बे बेपटरी भारी नुकसान, ट्रेन परिचालन ठप

CGL पेपर लीक केस में सीआईडी ने वित्त विभाग के SO गिरफ्तार, बाबूलाल मरांडी बोले— “जिसने आवाज उठाई, वही गिरफ्तार”

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम