---Advertisement---

ज्ञानेश कुमार होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, राजीव कुमार की लेंगे जगह

On: February 18, 2025 3:42 AM
---Advertisement---

नई दिल्ली: देश के नए मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति हो गई है। मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आज (18 फरवरी) को रिटायर हो रहे हैं। अब उनकी जगह ज्ञानेश कुमार चुनाव आयोग की कमान संभालेंगे। बीती रात कानून मंत्रालय ने नोटिस जारी करते हुए नए चुनाव आयुक्त के नाम की घोषणा की।

सोमवार को पीएम मोदी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर ज्ञानेश कुमार का नाम फाइनल हुआ। वह नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त हैं। ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS अधिकारी हैं। वो अबतक चुनाव आयुक्त के तौर पर जिम्मेदारी देख रहे थे। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा।

ज्ञानेश कुमार 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे। उनके कार्यकाल के दौरान देश के कई राज्यों में चुनाव होने हैं। उनके सामने इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से लेकर साल 2026 में केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की देखरेख का जिम्मा होगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now