---Advertisement---

गाजे-बाजे के साथ सहायक शिक्षिका कांति कुमारी को दी गई भावभीनी विदाई, बच्चों की आंखें हुई नम

On: March 1, 2025 2:45 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता

सगमा (गढ़वा):– प्रखंड क्षेत्र के सोनडीहा पंचायत अंतर्गत पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनडीहा (दक्षिण) में शुक्रवार को विद्यालय की सहायक शिक्षिका कांति कुमारी के सेवानिवृत्ति होने पर भावभीनी विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिवार, अभिभावकों और गणमान्य लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।

विद्यालय के शिक्षकों और गणमान्य लोगों ने प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र और उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। अभिभावकों और छात्रों ने माला पहनाकर एवं विदाई गीत प्रस्तुत कर माहौल को भावुक बना दिया।

समारोह की गरिमा और शिक्षा का महत्व

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक मनोहर दास के नेतृत्व में हुई। दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पूर्व जिला जज सुधीर कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र में शिक्षा का केंद्र रहा है और उन्होंने स्वयं भी यहीं से शिक्षा प्राप्त की थी। उन्होंने इस विद्यालय को पीएम श्री योजना के तहत सम्मानित किए जाने और भविष्य में इसे इंटरमीडिएट विद्यालय के रूप में उन्नत किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का सबसे महत्वपूर्ण धन है, जिसे कोई छीन नहीं सकता। शिक्षक समाज के अंधकार को दूर कर उजाले की ओर मार्गदर्शन करते हैं।

कांति कुमारी का शिक्षण सफर और सम्मान

कांति कुमारी ने 2004 में राजकीय मध्य विद्यालय चितविश्राम से शिक्षिका के रूप में अपनी सेवा यात्रा शुरू की थी। 2018 में उनका स्थानांतरण पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनडीहा (दक्षिण) में हुआ, जहां उन्होंने अपने शिक्षण काल के अंतिम वर्षों में विद्यार्थियों को ज्ञान दिया। उन्होंने अपने शिक्षण काल में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भावुक हुआ माहौल, छलक पड़े आंसू

जब कांति कुमारी मैडम को विदाई दी जाने लगी, तो पूरा विद्यालय परिसर गमगीन हो गया। छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावक उन्हें गले लगाकर भावुक हो उठे। बच्चों की आंखों में आंसू छलक पड़े, और माहौल एक भावनात्मक दृश्य में बदल गया।

गाजे-बाजे के साथ विदाई

कार्यक्रम का संचालन पंकज राय द्वारा किया गया। अंत में गाजे-बाजे के साथ कांति कुमारी को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई।

उपस्थित गणमान्य लोग

इस अवसर पर धर्मेंद्र शाह, सुनेय राम, शीताराम, ललन सिन्हा, गणेश साह, देवनंदन यादव, दीपक यादव, ललित राम, नंदकिशोर यादव, जयराम यादव, राजकुमार, रामचंद्र राम, प्रफुल्ल यादव, विष्णु यादव, सुरेश यादव, मनोज यादव, संजीव वर्मा, हरिओम कुशवाहा, राजेश यादव, देवेंद्र यादव, अक्षय गुप्ता, राजू प्रसाद गुप्ता, गौरीशंकर यादव, महेंद्र प्रजापति, अशोक कुमार सिंह, अखिलेश प्रसाद, द्वारकानाथ पांडे, कमलेश पांडे, प्रियंका पांडे सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

विधायक अनंत प्रताप देव ने किया 2 करोड़ 73 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास, बोले— विकास की नई राह पर बढ़ रहा है भवनाथपुर क्षेत्र

स्व. गुड्डू सिंह की स्मृति में छठ व्रतधारियों के बीच फल-सामग्री का वितरण,भक्ति के साथ करें जनसेवा— किरण सिंह

छठ महापर्व पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं

नहीं रहे राम अवतार साह उर्फ साहू गुरुजी, शिक्षा जगत में शोक की लहर

थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने की समीक्षा बैठक, बोले- व्रतियों की सुरक्षा सर्वोच्च, असामाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई

बहनों ने व्रत रख कर मनाया भाईदूज,भाइयों के माथों पर तिलक कर बहनों ने की दीर्घायु की कामनाएं