---Advertisement---

चान्हो डबल मर्डर केस का रांची पुलिस ने किया खुलासा, चार गिरफ्तार

On: March 7, 2025 11:15 AM
---Advertisement---

रांची: चान्हो थाना क्षेत्र स्थित आनंदशीला आश्रम में हुए दोहरे हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। घटना चान्हो के आनंदशीला आश्रम में बुधवार की देर रात हुई है। जहां आश्रम के एक साधु सहित दो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चान्हो थाना क्षेत्र स्थित आनंदशीला आश्रम के साधु मुकेश साह और राजेंद्र यादव हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। इनमें जितेन्द्र यादव उर्फ छोटू, अरविंद यादव, सूरज पाहन और अफरोज अंसारी हैं। दो अपराधी अभी भी फरार हैं। गिरफ्तार अपराधियों के पास से आश्रम से लूटे गए रुपए, चांदी की चेन और हथियार आदि बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में यह मामला लूटपाट से जुड़ा लग रहा है।हत्या के वास्तविक कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now