श्री बंशीधर नगर में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत, इलाके में शोक की लहर
बस स्टैंड के दुकानदारों ने बताया कि गुरुवार की शाम जनरेटर सप्लाई का तार टूट गया था। इसे ठीक करने के लिए जनरेटर सप्लायर चचेरिया निवासी सुनील कुमार मेहता ने अजीत को फोन किया। अजीत अपने दो साथियों के साथ तार जोड़ने के लिए शिवम् स्वीट की छत पर चढ़ा। तार जोड़ते वक्त अचानक अजीत करंट की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जैसे ही करंट लगा, उसके साथ आए दोनों लोग घबरा कर वहां से भाग निकले।
- Advertisement -