---Advertisement---

जमशेदपुर: जंगली हाथी के हमले में 53 साल के शख्स की मौत

On: March 7, 2025 3:45 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: पोटका थाना क्षेत्र के ग्वालकाटा पंचायत अंतर्गत बलियागोडा गांव में गुरुवार को (6 मार्च, 2025) जंगली हाथी के हमले से 53 वर्षीय दुर्गा कुदादा की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना गुरुवार सुबह लगभग सात बजे हुई, जब दुर्गा कुदादा अपने लापता बैल की खोज में जंगल की ओर गए थे। परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, दुर्गा कुदादा का बैल बुधवार को घर नहीं लौटा था। गुरुवार सुबह वह बैल की तलाश में जंगल गए, तभी वहां पहले से मौजूद एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पोटका पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को श्राद्धकर्म हेतु तत्काल सहायता के रूप में 25 हजार रुपये का मुआवजा प्रदान किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर भेज दिया है। गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों के आतंक से सुरक्षा की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। वन अधिकारियों के अनुसार, हाल के दिनों में इस क्षेत्र में जंगली हाथियों की हलचल बढ़ गई है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल में अकेले न जाएं और सावधानी बरतें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now