सिल्ली: सिल्ली बंता रोड पर पाटका गांव के समीप शुक्रवार की शाम सड़क दुघर्टना में एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका सिल्ली सामुदायिक अस्पताल में उपचार किया गया। जानकारी के मुताबिक सिल्ली के माड़दु गांव निवासी नेपाल महतो बासाहातु गांव से मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहे थे इसी क्रम में पाटका गांव के समीप एक साईकील सवार को धक्का मारकर सड़क किनारे गिर गये। जिससे वो घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस के मदद से उसे सिल्ली सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया।
मोटरसाइकिल दुर्घटना में यूवक घायल












