रांची: होली के त्योहार पर बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी है। यात्रियों की सुविधा के लिए रांची-जयनगर के बीच एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। रांची से जयनगर के लिए होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च बुधवार को रवाना होगी। यह ट्रेन रांची से दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी और मुरी, बोकारो, धनबाद, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी, समस्तीपुर और दरभंगा होते हुए गुरुवार सुबह छह बजे जयनगर पहुंचेगी।
वहीं, जयनगर से होली स्पेशल ट्रेन 13 मार्च दोपहर 12.10 बजे रवाना होगी और रांची शुक्रवार अहले सुबह 3.30 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो, सामान्य श्रेणी के दो, द्वितीय स्लीपर के 13, एसी थ्री टियर के दो, एसी टू टियर का एक कोच मिलाकर 20 कोच होगा।