---Advertisement---

होली के दिन जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में भूकंप के तेज झटके, 5.2 तीव्रता से डोली धरती

On: March 14, 2025 3:34 AM
---Advertisement---

Earthquake: ‌होली के दिन शुक्रवार तड़के लद्दाख के कारगिल में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंपीय केंद्र (National Center for Seismology) ने इसकी पुष्टि की है। भूकंप के झटके जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और अरूणाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भी महसूस किए गए। अरूणाचल प्रदेश में भूकंप की तीव्रता 4 रही। यहां सुबह 6 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए।

आपको बता दें कि लद्दाख के कारगिल में भारतीय समयानुसार भूकंप के झटके 2:50 बजे के करीब महसूस किए गए। इसकी गहराई 15 किमी थी। लेह और लद्दाख दोनों ही इलाके भूकंपीय क्षेत्र-IV में आते हैं, जिसका मतलब है कि भूकंप के लिहाज से ये बहुत ज्यादा जोखिम वाले क्षेत्र हैं। टेक्टोनिक रूप से सक्रिय हिमालय क्षेत्र में स्थित होने के कारण लेह और लद्दाख में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। इससे पहले 13 मार्च को दोपहर 2 बजे तिब्बत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now