---Advertisement---

अमेरिका में भीषण तूफान ने मचाई तबाही, 32 लोगों की मौत

On: March 16, 2025 3:59 PM
---Advertisement---

वाशिंगटन: अमेरिका के मध्य और दक्षिणी हिस्सों में एक भीषण तूफान ने भारी तबाही मचाई है। बवंडर, तेज हवाओं और जंगल की आग ने घरों, स्कूलों और तमाम गाड़ियों को अपनी चपेट में लेकर तहस-नहस कर दिया है। इस भीषण प्राकृतिक आपदा में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि मिसौरी में किसी भी अन्य राज्य की तुलना में ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। मिसौरी में तूफान के कारण 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल भी हुए हैं। वहीं लुइसियाना, मिसिसिपी, अलबामा, जॉर्जिया और फ्लोरिडा पैनहैंडल में अब भी तूफान का खतरा बना हुआ है। अमेरिका के अन्य राज्यों में भी तूफान के कारण बड़े पैमाने पर तबाही देखने को मिली है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now