दिल्ली:लाहौरी गेट पर दिनदहाड़े तमंचे की नोंक पर व्यापारी से 80 लाख की लूट,सीसीटीवी में कैद
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में दिनदहाड़े बड़े लूट की खबर आ रही है एक व्यवसायी से सरेआम भीड़भाड़ वाले बाजार में 80 लाख रुपए लूट लिए गए हैं। घटना को अंजाम देते अपराधी की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यापारी से बंदूक की नोक पर करीब 80 लाख रुपये लूट लिए गए। बदमाश ने पहले तो व्यापारी का पीछा किया और फिर बंदूक दिखाकर उसने लूट की घटना को अंजाम दिया। बता दें कि पूरी घटना लाहौरी गेट थाना इलाके के हवेली हैदर कुली चांदनी चौक की है। बंदूक की नोक पर की गई लूट की पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमे साफ देखा जा सकता है कि कैसे इस पूरी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। दरअसल इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स कंधे पर बैग लटकाए हुए जा रहा होता है। वहीं उसके पीछे बदमाश उसका पीछा कर रहा होता है। इसी दौरान बदमाश अपनी कमर से बंदूक को निकालता है और पीड़ित को बंदूक दिखाकर रोक लेता है और व्यापारी के कंधे पर रखे हुए बैग को छीनने लगता है। इस दौरान व्यापारी छीना-झपटी भी करता है। इसी दौरान बदमाश बार-बार व्यापारी को बंदूक दिखाता है और फिर बैग छीनकर वहां से जाने लगता है। इस दौरान व्यापारी उसका पीछा भी करता है, लेकिन कुछ फायदा नहीं होता और बदमाश 80 लाख रुपये लूटकर फरार हो जाता है।
- Advertisement -