---Advertisement---

नशा तस्करों के खिलाफ पलामू पुलिस को बड़ी सफलता, 700 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 3 हिरासत में

On: March 18, 2025 8:50 AM
---Advertisement---

पलामू: नशा तस्करों के खिलाफ पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एक कार से लाखों का ब्राउन शुगर और आठ लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है. पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

दरअसल, पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस और दंडाधिकारी संयुक्त रूप से वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी क्रम में एक कार को रोका गया. कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 700 ग्राम ब्राउन शुगर और आठ लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई. चैनपुर के अंचलाधिकारी चंद्रशेखर कुणाल, थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. मौके से हुसैनाबाद गढ़वा और गुमला के एक युवक को हिरासत में लिया गया है.

पुलिस की टीम तीनों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि ब्राउन शुगर की खेप कहां पहुंचाई जाने वाली थी. चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि नकदी और ब्राउन शुगर बरामद किया गया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

दरअसल पलामू इलाके में पहली बार ब्राउन शुगर की इतनी बड़ी खेप पकड़ी गई है और लाखों रुपए नकद बरामद किए गए हैं. पलामू इलाके में नशे के सौदागरों का नेटवर्क उत्तर प्रदेश और बिहार के तस्करों से जुड़ा हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चलेगा कि नेटवर्क कितना बड़ा है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now