---Advertisement---

गढ़वा: पीड़ित परिवार से मिला भाजपा का  प्रतिनिधिमंडल, दिया सांत्वना

On: March 19, 2025 12:59 PM
---Advertisement---

गढ़वा: भाजपा के गढ़वा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी के निर्देश पर प्रतिनिधि मंडल मेराल प्रखंड के खोरीडीह पंचायत स्थित औरैया के लिखनीयां टोला पहुंचा। हाल ही में लिखनीयां टोला के भाजपा कार्यकर्ता सुंदरी देवी के नाती रवि चौधरी की मौत रुस में हो गयी, मामले में स्थानीय सांसद विधायक के प्रयास से केन्द्र सरकार ने विदेश मंत्रालय से सम्पर्क कर शव को लाने का व्यवस्था किया है जिससे रवि चौधरी के शव को गांव पर लाया जा रहा है। रुस में रवि चौधरी मजदूरी का काम करते थे लेकिन अचानक तबियत खराब होने पर मौत हो गई थी


मौके पर भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो सरकार युवाओं को रोजगार देने में सक्षम नहीं है जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के लिए विदेश तक जाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर रवि चौधरी को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलता तो यही रहकर काम कर सकते थे। झामुमो सरकार में स्थानीय युवाओं को दर दर भटकना पड़ रहा है झामुमो सरकार ने झारखंड में कोई फैक्ट्री स्थापित नहीं कराया। गढ़वा पलामू सहित पूरे झारखंड में बेरोजगारी चरम पर है झामुमो सरकार मंईया सम्मान योजना के नाम पर सिर्फ लोगों को ठगा गया है रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर सत्ता में आने वाली झामुमो सरकार में युवाओं को बलिदान देना पड़ रहा है।


मेराल प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि डॉ लाल मोहन ने कहा कि मृतक के परिजनों के साथ पूरा भाजपा परिवार खड़ा है सरकार के स्तर से मृतक के परिजनों को जो लाभ मिलता है वह तत्काल मिल सके इसके लिए प्रखंड के संबंधित पदाधिकारी से बात हुई है। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार मृतक के आश्रित को अविलंब मुआवजा एवं नौकरी उपलब्ध कराए। गढ़वा विधायक सत्येन्द्र नाथ तिवारी पिड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।

प्रतिनिधी मण्डल में मुख्य रूप से भाजपा नेता कुंदन चंद्रवंशी, मनोज जायसवाल, कंचन पाण्डेय, अशोक केशरी, खुर्शीद आलम, राम उनय तिवारी, रंजन चौधरी, प्रमोद चौधरी, रुपू महतो, मनोज चौधरी, धनंजय चौधरी, केदार चौधरी, रामानंद चौधरी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now