गढ़वा: भाजपा जिला मिडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि झामुमो सरकार ने बाबा बंशीधर का भारी अपमान किया है। इससे हिन्दुओं के आस्था का मजाक बनाने का काम किया है। बाबा बंशीधर महोत्सव के नाम पर झामुमो महोत्सव कराया। उन्होंने कहा कि जहां भगवान का उत्सव होता है वहां धार्मिक आयोजन किया जाता है लेकिन झामुमो सरकार ने बाबा बंशीधर महोत्सव को रंगारंग आर्केस्ट्रा प्रोग्राम कराया जिसमें अश्लील गानों का भरपूर गायन किया गया। इससे हिन्दु समाज आहत है। उन्होंने कहा कि 2017 में पूर्व की भाजपा सरकार ने बाबा बंशीधर महोत्सव का शुभारंभ किया था। उस समय महोत्सव भव्य एवं दिव्य हुआ था। उस समय सरकारी बजट भी कम थी फिर भी अच्छा कार्यक्रम हुआ था। किंतु अब राजकीय महोत्सव का दर्जा मिला और अधिक राशि भी मिल रहा है फिर भी बाबा बंशीधर महोत्सव में सिर्फ खानापूर्ति मात्र दिखाई दे रहा है। मतलब साफ है राशि बंदरबांट के चक्कर में सारा खेल हो रहा है।
उन्होंने कहा कि झामुमो के लोग भगवान का अपमान कर रहे हैं जिससे हिन्दू समाज काफी आहत है। साथ ही अन्य समाज के लोगों में भी इस तरह के रंगारंग स्टेज प्रोग्राम से काफी नाराजगी हुई है। जिस तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लील गानों का प्रयोग किया गया। जिससे कार्यक्रम स्थल पर हंगामा भी हुआ भगवान के उत्सव में पुलिस का डंडा भी चला। जिससे लोगों में भारी नाराजगी व्याप्त है उन्होंने कहा बाबा बंशीधर महोत्सव में किसी भी कलाकार ने बाबा बंशीधर का गुणगान नहीं किया। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार में बैठे झामुमो के लोग इसे अपना पार्टी का कार्यक्रम समझ बैठे। इससे आम जनमानस में भारी निराशा हुई हैं।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि डॉ लाल मोहन, रुपु महतो, मनोज जायसवाल सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।