गढ़वा: जिले के बूढ़ा पहाड़ इलाके में नक्सलियों की साजिश सोमवार को नाकाम हो गयी। सर्च ऑपरेशन पर निकले सुरक्षा बलों ने जंगल से दो किलो का आईईडी बम बरामद किया है और उसे जंगल में ही बम निरोधक दस्ते की मदद से नष्ट कर दिया। आईईडी बम सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा जंगल में लगाया गया था। इससे आम नागरिकों को भी नुकसान पहुंच सकता था। सीआरपीएफ द्वारा सर्च अभियान के दौरान आईईडी बम की बरामदगी एवं इसके नष्ट किए जाने से बड़ा हादसा टल गया।
सीआरपीएफ-172 बटालियन की एक टीम सहायक कमांडेंट नीरज कुमार के नेतृत्व में नक्सलियो के खिलाफ अभियान के तहत तूमेरा, घोराटांड़ एवं बूढ़ा गांव के एरिया में सर्च ऑपरेशन के लिए निकली हुई थी। अभियान के दौरान तूमेरा गांव से सटे जंगल में सर्च अभियान में शामिल सुरक्षा बलों के द्वारा जमीन में छिपे एक संदिग्ध वस्तु होने की जानकारी दी गयी। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी। इसके बाद बारीकी से स्थल जांच की गयी। इस क्रम में दो किलोग्राम का आईईडी बरामद किया गया। बम निरोधक दस्ते की मदद से निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए जंगल में ही उसे नष्ट कर दिया गया।