---Advertisement---

केंद्रीय महावीर मंडल ने सिसई चौक पर की महावीर झंडे की स्थापना

On: March 25, 2025 3:55 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): केंद्रीय महावीर मंडल सिसई ने राम नवमी को लेकर मंगलवार को शंखनाद करते हुए गाजे बाजे के साथ रामनवमी का महावीर झंडा निकाला। झंडा निकालने से पूर्व थाना रोड स्थित शिव मंदिर, हनुमान वाटिका में पूजा अर्चना कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं आरती किया गया। उसके बाद केन्द्रीय महावीर मंडल के कार्यकर्ताओं एवं भक्तों ने संयुक्त रूप से सिसई चौक में परंपरागत रूप से महावीर झंडा का स्थापना किया। वही उन्होंने बताया कि इस बार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ रामनवमी त्योहार मनाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें चौक चौराहा, हनुमान मंदिर सहित चारों तरफ महावीर झंडा, और भगवा पताका लगाया जाएगा।

इस मौके पर महावीर झंडा स्थापना करने वाले केंद्रीय कमेटी के सदस्य विशाल गुप्ता ,सौरभ ताम्रकार,रक्षित गुप्ता , हनू गुप्ता, रंजन ठाकुर , सूरज ठाकुर, कुलदीप सैनी ,शुभम गुप्ता, धीरज साहू ,सूरज साहू, विकास लाल ,उमेश माली समेत भारी संख्या में राम भक्त मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now