ख़बर को शेयर करें।

राजेश कुमार साव

बालूमाथ: बालूमाथ पंचायत भवन में ज्ञान केंद्र का शुभारंभ किया गया है। मौके पर बालूमाथ पंचायत सेवक सुषमा कुमारी, मो.अतीक अंसारी ,ब्रह्मदेव राम,  फिरदोस खान ,मीडिया बंधु, रोजगार सेवक, स्वयंसेवक आदि उपस्थित रहे।


इस ज्ञान केंद्र में नर्सरी से लेकर हाई स्कूल तक का पुस्तक की सुविधा आम ग्रामीण जनता के लिए उपलब्ध है ताकि वह ज्ञान केंद्र के माध्यम से पढ़ाई कर सके।

पंचायत भवन में CSC की मूलभूत सुविधा जैसे जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र ,जॉब कार्ड ,झार सेवाएं ,आधार सेवाएं ,मतदाता सेवाएं ,भारत बिल पेमेंट ,स्वास्थ्य सेवाएं ,मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास योजनाएं ,सरकारी तथा गैर सरकारी योजनाएं आदि का कार्य पंचायत भवन कार्यालय में किया जाता है एवं 15वीं वित्त के माध्यम से मुखिया एवं पंचायत सेवक के सर्वसम्मति से पंचायत भवन में साफ सफाई हेतु आरती कुमारी को रखा गया।