---Advertisement---

गढ़वा: नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाले तीन अपराधी अरेस्ट, हथियार बरामद

On: March 29, 2025 10:58 AM
---Advertisement---

Garhwa: गढ़वा पुलिस ने नक्सली संगठन टीएसपीसी के नाम पर लेवी वसूली और दहशत फैलाने वाले गिरोह पर तगड़ा प्रहार किया है। उक्त जानकारी गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने समाहरणालय स्थित सभागार में एक प्रेस वार्ता आयोजित कर दिया। इस दौरान एसपी दीपक पांडे ने कहा कि पलामू जिले के गहोरा निवासी मोहन मुरारी देव के आवेदन पर रंका थाना में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें तीन अज्ञात अपराधियों पर स्टोन माइंस व क्रशर प्लांट के कर्मचारियों को धमकाने, लेवी मांगने और मोबाइल लूटने के गंभीर आरोप थे।

पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी के आधार पर इन अपराधियों को ट्रैक किया। 28 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि ये अपराधी माइंस क्षेत्र में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शाहिद अंसारी (मुख्य सरगना), अशोक सिंह और मकदस अंसारी को मौके से दबोच लिया।

गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से एक देसी कट्टा, टॉय बंदूक, लूटे गए मोबाइल, नक्सली पर्चे, चितकबरा वर्दी, गमछे और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किए गए। पूछताछ में शाहिद अंसारी ने स्वीकार किया कि वह खुद को टीएसपीसी का एरिया कमांडर ‘पंकज जी’ बताकर माइंस मालिकों से लेवी वसूलता था।

इस बड़ी सफलता में पुलिस अधीक्षक (अभियान) राहुल देव बड़ाईक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रोहित रंजन सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल समेत कई पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे। गढ़वा पुलिस की इस कार्रवाई से माइंस व क्रशर संचालकों में राहत की लहर दौड़ गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now