लातेहार: लातेहार पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ संयुक्त अभियान चलाकर एक बड़ी कार्रवाई में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के एरिया कमांडर मुरारी भुईयां को छिपादोहर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। मुरारी भुईयां उर्फ छोटू उर्फ पप्पू पलामू के बसरिया कला, चैनपुर का रहने वाला है।
लातेहार एसपी और सीआरपीएफ पलामू रेंज के डीआईजी को गुप्त सूचना मिली थी। छिपादोहर थाना क्षेत्र के कटिया जंगल में जेजेएमपी का एक दस्ता किसी बड़ी घटना की योजना बना रहा था। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर मुरारी भुईयां को पकड़ लिया। संगठन के सबजोनल कमांडर अखिलेश यादव, एरिया कमांडर बैजनाथ सिंह समेत अन्य उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। मुरारी भुईयां के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। लातेहार के बोकाखाड और हेरहंज में पुलिस बल के साथ हुए मुठभेड़ में भी शामिल था।