श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) :– रामनवमी महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। शनिवार को शहर के बस स्टैंड स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में श्रीराम सेना कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें रामनवमी पर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में विगत वर्ष का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि इस बार का आयोजन पहले से अधिक भव्य और यादगार होगा।
श्रीराम सेना की नई कार्यकारिणी गठित, रजनीकांत “भोलू” लगातार सातवीं बार बने अध्यक्ष
बैठक में श्रीराम सेना की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू को सातवीं बार अध्यक्ष चुना गया, जबकि ऋतुराज जायसवाल सचिव, नित्यानंद कुमार उपाध्यक्ष और दिनेश कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष बने। वहीं, विधायक अनंत प्रताप देव “छोटे राजा” मुख्य संरक्षक बनाया गया। जबकि संरक्षक में युवा नेता दीपक प्रताप देव, अशोक जायसवाल, मानवेंद्र प्रताप देव, धीरेंद्र चौबे, मुक्तेश्वर पांडेय,कामेश्वर प्रसाद,पूर्व मुखिया अजय प्रसाद, गोपाल प्रसाद, पप्पू अनमोल,ओम प्रकाश गुप्ता,प्रताप जयसवाल, आशीष लाल अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रहरि, संजीत कुमार छोटू, अमित कुमार गुड्डू,नीरज जयसवाल, शुभम् प्रकाश, राजा सिंह, डॉ संतोष कुमार,मिक्की जयसवाल, संतोष प्रसाद,विकास कुमार शालू,विनोद कांशयकर,मिंटू कुमार,उमेश कुमार चाहत व सदस्य सुमित जायसवाल उर्फ बॉबी, कुणाल कुमार,अनिल मेहता, धीरज कुमार,आशीष कुमार गुप्ता, बंटी केशरी,आशीष कुमार,उज्ज्वल रंजन अमित कुमार, रोहित सोनी, सोनू,सहित अन्य का नाम शामिल है। बैठक में इसकी सफलता के लिए संगठन के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेवारी दी गई।
विशेष आयोजन : भंडारा, भक्ति जागरण और सम्मान समारोह
रामनवमी के दिन भव्य महा भंडारा, भक्ति जागरण और झांकियों का प्रदर्शन होगा। बाहर से आए कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जाएगी। पारंपरिक झांकियों में भाग लेने वाली मंडलियों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
मोटरसाइकिल जुलूस और सांस्कृतिक संध्या रहेंगी आकर्षण का केंद्र
रामनवमी से पूर्व 4 अप्रैल 2025 को भव्य मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जाएगा, जो पूरे नगर में भ्रमण करेगा। उसी दिन शाम 4 बजे प्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर का संगीतमय कार्यक्रम होगा। इसके अलावा, हनुमान मंदिर में अखंड कीर्तन और बस स्टैंड स्थित राधा कृष्ण मंदिर को आकर्षक लाइटों से सजाया जाएगा।
विधायक ने की अपील – शांति और सौहार्द के साथ मनाएं पर्व
बैठक में विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि हर साल की तरह इस वर्ष भी श्री बंशीधर नगर में रामनवमी पर्व को भव्य रूप से मनाया जाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आपसी भाईचारे और शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को मनाने की अपील की।
अध्यक्ष भोलू का बयान – ऐतिहासिक होगा इस बार का महोत्सव
श्रीराम सेना के अध्यक्ष रजनीकांत भोलू ने कहा, इस वर्ष की रामनवमी ऐतिहासिक होगी, जिसे हर श्रद्धालु जीवनभर याद रखेगा। पूरे श्री बंशीधर नगर को भगवा ध्वजों, झालरों और आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा, जिससे शहर राममय वातावरण में डूब जाएगा।
रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें तीन विशाल रथों पर राम दरबार, भगवान शंकर-पार्वती, श्रीकृष्ण-राधा, ग्वाला और बांदरी सेना की झांकियां हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देंगी। ढोल-नगाड़ों, साउंड सिस्टम और पारंपरिक झांकियों के साथ नगर में भक्ति की गूंज सुनाई देगी।श्री बंशीधर नगर में इस बार की रामनवमी सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि भक्ति, आस्था और परंपरा का भव्य संगम होगी, जिसे हर भक्त गर्व से देखेगा और अनुभव करेगा
श्री बंशीधर नगर में इस बार की रामनवमी सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि भक्ति, आस्था और परंपरा का भव्य संगम होगी, जिसे हर भक्त गर्व से देखेगा और अनुभव करेगा। बैठक की अध्यक्षता श्रीराम सेना के संरक्षक धीरेन्द्र चौबे ने की, जबकि संचालन अजय प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन कमलेश मेहता ने किया।