शुभम जायसवाल
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– चैत्र नवरात्रि के अवसर पर रविवार को कलश स्थापना के साथ नौ दिवसीय महाअनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है। मंदिरों में गूंजते मंत्रों और जयकारों से पूरा शहर भक्तिमय हो गया। शहर के जंगीपुर पेट्रोल पंप स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में विधि-विधान से नवरात्र अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। “या देवी सर्वभूतेषु” मंत्रोच्चार के बीच मां शक्ति का आह्वान कर श्रद्धालुओं ने देवी दुर्गा की आराधना की।
इसके बाद कलश स्थापना कर विधिवत नवरात्र अनुष्ठान का शुभारंभ हुआ। सुबह 7 बजे से श्रद्धालु माता के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना में लीन रहे। इस दौरान वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन व मंगल आरती का आयोजन किया गया। भक्तों ने हवन में आहुति डालकर घर-परिवार की सुख-समृद्धि एवं देश में शांति की कामना की।
