---Advertisement---

गारु: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

On: March 31, 2025 2:24 PM
---Advertisement---

निरंजन प्रसाद

गारु: बारेसाढ़ थाना क्षेत्र के झुमरी गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मुकेश कुमार (25 वर्ष, पिता स्व. वृक्ष भुइया) के रूप में हुई है। घटना रविवार की बताई जा रही है।

मृतक (फाइल फोटो)


स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मुकेश कुमार गांव के छेका-बरछिया के लिए सरयू गया था। वहीं से लौटने के बाद उसने अपने घर में फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि वह अकेला रहता था और उसने दो दरवाजों के भीतर फंदा लगाकर आत्महत्या की। हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है।
मुकेश की शादी हो चुकी थी, लेकिन कुछ समय पहले वह अपनी पत्नी से अलग हो गया था। इसके बाद से वह अकेले रह रहा था। हाल के दिनों में उसका व्यवहार असामान्य बताया जा रहा था, लेकिन उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घटना की सूचना मिलते ही बारेसाढ़ थाना प्रभारी प्रभात कुमार दास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया।

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और हर संभव पहलू पर गौर कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now