---Advertisement---

जमशेदपुर: साकची रंगदारी न देने पर पलंग विक्रेता से लूट पिटाई भुजली मारा, गंभीर,स्वरवर्णिक समाज का थाना पर प्रदर्शन

On: March 31, 2025 4:37 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर : साकची बस स्टैंड के पास पलंग मार्केट के दुकानदार सनातन चंद्र एवं उनके भगना मोनू माझी की सोमवार दोपहर 3:30 बजे छाया नगर बस्ती की ओर से आए 15 से 17 युवकों ने पहले लूटपाट किया फिर विरोध करने पर लाठी एवं भुजाली से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी युवक छाया नगर की ओर भाग गए. गंभीर रूप से घायल सनातन चंद्र व उसके भगीना मोनू माझी को स्थानीय दुकानदार द्वारा चिकित्सा के लिए टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) मैच में भर्ती कराया है.

घटना के खिलाफ स्वर वर्णिक समाज ने थाना पर जोरदार प्रदर्शन किया।


भूईयाडीह लकड़ी टाल निवासी सनातन चंद्र के पुत्र अविनाश ने बताया कि सोमवार दोपहर काफी संख्या में युवक पलंग मार्केट स्थित दुकान पर आए और मनमानी तरीके से टेबल उठा कर ले गए. कुछ देर बाद दोबारा युवक आए और पैसे मांगने लगे विरोध करने पर पॉकेट एवं गल्ला में रखें सारे पैसे का लूटपाट करते हुए मारपीट कर घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि छाया नगर के ओर से कुछ युवक बराबर पलंग मार्केट में आकर दुकानदारों से रंगदारी और विरोध करने पर मारपीट करते हैं. सनातन चंद्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now