ख़बर को शेयर करें।

रांची: ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुये यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08611/08612 सांतरागाछी – अजमेर – सांतरागाछी साप्ताहिक समर स्पेशल (वाया – रांची) का परिचालन किया जाएगा।

ट्रेन संख्या 08611 सांतरागाछी – अजमेर साप्ताहिक समर स्पेशल (वाया – रांची) 07/04/2025 से 21/04/2025 तक प्रत्येक सोमवार को सांतरागाछी से प्रस्थान करेगी (कुल 03 ट्रिप)। इस ट्रेन का सांतरागाछी प्रस्थान (सोमवार) 19:55 बजे, मूरी आगमन (मंगलवार) 02:05 बजे प्रस्थान 02:25 बजे, रांची आगमन (मंगलवार) 03:50 बजे प्रस्थान 04:00 बजे, लोहरदगा आगमन (मंगलवार) 05:08 बजे प्रस्थान 05:10 बजे एवं अजमेर आगमन (बुधवार) 15:00 बजे होगा।

ट्रेन संख्या 08612 अजमेर – सांतरागाछी साप्ताहिक समर स्पेशल (वाया – रांची) 10/04/2025 से 24/04/2025 तक प्रत्येक गुरुवार को अजमेर से प्रस्थान करेगी (कुल 03 ट्रिप)। इस ट्रेन का अजमेर प्रस्थान (गुरुवार) 23:40 बजे, लोहरदगा आगमन (शनिवार) 05:10 बजे प्रस्थान 05:12 बजे, रांची आगमन (शनिवार) 06:55 बजे प्रस्थान 07:05 बजे, मूरी आगमन (शनिवार) 08:20 बजे प्रस्थान 08:40 बजे एवं सांतरागाछी आगमन (शनिवार)14:30 बजे होगा।

इन ट्रेनों में एसएलआर के 02 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 12 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के 02 कोच, कुल 20 कोच होंगे‌।