संभल हिंसा:मस्जिद सदर जफर अली के खुलासे से, सपा सांसद जियाउर रहमान उर्फ वर्क पर गिरफ्तारी की तलवार
समाजवादी पार्टी डिफेंस मोड मे, सदर जफर अली की जमानत याचिका ना मंजूर
उत्तर प्रदेश: संभल हिंसा मामले में पुलिस एक्शन काफी तेज गति से चल रही है। इसी बीच सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि संभल हिंसा मामले में गिरफ्तार संभल जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने पुलिस के समक्ष जो खुलासा किया है उससे समाजवादी पार्टी संभल सांसद जियाउर रहमान उर्फ वर्क पर गिरफ्तारी की तलवार लटकने लगी है। वहीं समाजवादी पार्टी डिफेंसिव मोड में आ गई है।
सूत्रों का कहना है कि संभल मस्जिद के सदर जफर अली की जमानत याचिका कोर्ट ने ना मंजूर कर दी है और पुलिसिया पूछताछ में उसने यह खुलासा किया है कि संभल सांसद जियाउर रहमान उर्फ वर्क ने उनसे कहा था कि वे बेंगलुरु में है और आप ही संभालिए सर्वे टीम को मस्जिद का सर्वे करने मत दीजिए भीड़ इकट्ठा कीजिए। सूत्रों का यह भी कहना है कि पुलिस ने केस डायरी में भी इस बात का उल्लेख किया है साथ ही भारतीय जनता पार्टी के एक नेता का कहना है कि पुलिस ने समाजवादी पार्टी सांसद जियावर रहमान उर्फ वर्क और संभल जामा मस्जिद के सदर जफर अली का ऑडियो भी केस डायरी में शामिल किया है। जिसके कारण संभावना व्यक्त की जा रही है कि संभल के समाजवादी पार्टी सांसद जियाउर रहमान उर्फ वर्क पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
इधर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समाजवादी पार्टी संभल सांसद जियाउर रहमान उर्फ वर्क के गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए डिफेंसिव मोड में आ गई है समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का कहना है कि कानून उसे बचाएगी।
इधर खबर यह भी है कि संभल जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी जिसे कोर्ट ने नामंजूर कर दिया है।
- Advertisement -