---Advertisement---

मणिपुर: बीजेपी मुस्लिम नेता ने वक्फ बिल का किया था समर्थनभीड़ ने फूंका घर

On: April 7, 2025 6:42 AM
---Advertisement---

मणिपुर :भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष असकर अली ने शनिवार को वक्फ संशोधन बिल के समर्थन में बयान दिया था और रविवार को रात को उनके घर फूंक दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्होंने असकर अली ने सोशल मीडिया पर इस कानून के प्रति समर्थन जताया था।

अधिकारियों के मुताबिक यह घटना थौबल जिले के लिलोंग में घटी है।

बताया जा रहा है कि रविवार रात करीब 9 बजे गुस्साई भीड़ उनके आवास के बाहर एकत्र हुई, तोड़फोड़ की और बाद में घर को आग लगा दी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रविवार रात को थौबल जिले के लिलोंग हाओरीबी संब्रुखोंग में असकर अली के घर पर भीड़ पहुंच गई। भीड़ ने पहले संपत्ति में तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी। मणिपुर अग्निशमन सेवा के मौके पर पहुंचने के प्रयासों को प्रदर्शनकारियों और पुलिस कर्मियों ने रोक दिया। भीड़ में शामिल कुछ लोगों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि असकर अली ने वक्फ बिल का समर्थन किया था और इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि इसके बाद उन्होंने उसके घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी।

असकर अली ने माफी मांगी

इस घटना के बाद अली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने पिछले बयान के लिए माफी मांगी। उन्होंने इस कानून के प्रति विरोध भी जताया। असकर अली ने अपने रुख के लिए माफी मांगी और सरकार से वक्फ अधिनियम को निरस्त करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा में पारित हुए वक्फ विधेयक के संबंध में मैंने सोशल मीडिया पर विधेयक का समर्थन करते हुए कुछ पोस्ट साझा किए थे। मैं पूरे मुस्लिम समुदाय और मीतई पंगलों से माफी मांगता हूं। अब मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह जल्द से जल्द इस विधेयक को निरस्त करे, जिसे अधिनियम में बदल दिया गया है।

इससे पहले दिन में वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ इंफाल घाटी के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हुए। पांच हजार से अधिक लोगों ने एक रैली में भाग लिया, जिससे लिलोंग में राष्ट्रीय राजमार्ग-102 पर यातायात बाधित हो गया।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें