पलामू के युवक की किस्मत ने बदला रंग, Dream11 पर 49 रुपये लगाकर जीते 3 करोड़ रुपये

On: April 10, 2025 7:03 AM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता
पलामू (झारखंड):– कहते हैं कि किस्मत कब किस पर मेहरबान हो जाए, कोई नहीं जानता। कुछ ऐसा ही चमत्कार हुआ पलामू जिले के कौड़िया के तेलियाबांध गांव निवासी रवि मेहता के साथ, जिन्होंने महज 49 रुपये लगाकर Dream11 पर 3 करोड़ रुपये जीतकर पूरे इलाके को हैरान कर दिया है।
रवि एक साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता मजदूरी करते हैं और खुद रवि गांव में एक छोटी सी किराना दुकान चलाते हैं। Dream11 पर आठ सालों से टीम बनाकर अपनी किस्मत आज़मा रहे रवि के लिए यह जीत किसी सपने से कम नहीं है। 2018 से अब तक उन्होंने इस प्लेटफॉर्म पर करीब 5 लाख रुपये गंवाए, लेकिन हार नहीं मानी।
IPL 2025 में 9 अप्रैल को खेले गए गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में रवि ने 49 रुपये की एक टीम बनाई और किस्मत ने इस बार उनका साथ दे दिया। उनकी टीम टॉप पर रही और उन्होंने 3 करोड़ रुपये की इनामी राशि जीत ली।
रवि ने बताया कि जीत के बाद उन्होंने Dream11 से 1 करोड़ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए हैं, बाकी राशि अगले 24 घंटों में आ जाएगी।
उनकी इस ऐतिहासिक जीत से गांव में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लग गया है। उनके माता-पिता ने बताया कि वह अक्सर Dream11 में पैसे गंवा दिया करते थे, जिसे लेकर उन्होंने कई बार डांटा भी था। लेकिन आज जब रवि ने करोड़ों की रकम जीती है, तो पूरा परिवार फूले नहीं समा रहा।
रवि के परिवार की योजना है कि इस रकम से वह जमीन खरीदेंगे और नया बिजनेस शुरू करेंगे, ताकि आने वाला कल सुरक्षित और बेहतर हो।
क्या है Dream11?
Dream11 एक लीगल Fantasy Sports प्लेटफॉर्म है जहां यूजर्स क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी जैसे खेलों के रियल-टाइम मैचों पर आधारित वर्चुअल टीम बनाकर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं। इसमें जीतने के लिए खेल की अच्छी समझ, रणनीति और थोड़ी किस्मत की भी जरूरत होती है।
हालांकि इसे कुछ लोग “ऑनलाइन सट्टा” भी कहते हैं, लेकिन Dream11 भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक लीगल प्लेटफॉर्म है (कुछ राज्यों को छोड़कर)।
रवि की कहानी उन लाखों लोगों के लिए एक मिसाल है, जो छोटे शहरों और गांवों से बड़े सपने देखते हैं – और मेहनत और हौसले से उन्हें हकीकत में बदलते हैं।