---Advertisement---

पलामू: विधायक आलोक चौरसिया ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच बांटे स्मार्टफोन

On: April 11, 2025 10:46 AM
---Advertisement---

पलामू: मेदिनीनगर के सदर प्रखंड में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, के तत्वाधान में आज सदर प्रखंड के सदर ब्लॉक में ग्रामीण आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आलोक चौरसिया शामिल हुए इस कार्यक्रम के अंतर्गत गोद भराई एवं अन्नप्राशन भी कराई गई।

मौके पर श्री चौरसिया ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका ग्रामीण क्षेत्रों में वैसे जगह पर से आती है जहां सरकारी मूलभूत सुविधा नहीं पहुंच पाती है। इन्हीं महिलाओं के कारण आज गरीब असहाय लोगों तक सरकारी सुविधा पहुंचती है फिर भी वर्तमान झारखंड सरकार इन्हें इनका हक मनरेगा के मजदूर से भी कम आंकती है।


वर्तमान सरकार को चाहिए कि आंगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका को उनका हक एवं अधिकार की बात करें श्री चौरसिया ने कहा कि यह मोबाइल फोन सुदूरवर्ती इलाके में भी डिजिटल माध्यम से प्रखंड एवं जिला से जुड़ने का माध्यम होता है जिससे हर तरह के कार्यक्रमों की सूचना एवं जनहित योजनाओं को जान पाएंगे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now