---Advertisement---

संत जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड में धुम धाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

On: September 5, 2023 2:55 PM
---Advertisement---

महुआडांड़ संवाददाता रामप्रवेश गुप्ता

लातेहार :- संत जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड में मंगलवार को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की पुण्यतिथि पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। स्टूडेंट काउंसिल तथा सभी विद्यार्थियों के संयुक्त तत्वाधान में इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इस कार्यक्रम के पावन अवसर पर सभी विभाग के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने अपने नृत्य और नाटक के माध्यम से अपनी संस्कृति को दर्शाते हुए एक ख़ूबसूरत संदेश दिया कि शिक्षक कैसे छात्रों के जीवन को सफल बनाने का प्रयास करते हैं ।

इस अवसर पर शिक्षकों और छात्रों के बीच कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ । पहली प्रतियोगिता फुटबाल मैच की थी जिसमें छात्रों ने जीत दर्ज की, दूसरी प्रतियोगिता थ्रो बॉल की थी जिसमें शिक्षिकाओं ने जीत दर्ज की। असिस्टेंट प्रोफेसर सिस्टर चंद्रदया ने अपने भाषण में कहा कि बच्चे हैं तो शिक्षक हैं। फादर (प्रिंसिपल) ने कहा कि हर एक विद्यार्थी जो महाविद्यालय में पढता है और उसके उपरांत जब वह घर जाता है तथा अपने समाज में एवं घर के सदस्यों के साथ जो ज्ञान की बातें करता है अंतत: वह भी एक शिक्षक की भूमिका अदा करता है।

फादर ने कहा कि विद्यार्थियों के अंदर की प्रतिभा को एक शिक्षक ही पहचान सकता है और उसे उसकी मंजिल तक पहुंचा सकता है। विद्यार्थी कच्चे घड़े के समान होते हैं उन्हें शिक्षक जैसा आकार देता है वह उसी आकार को धारण कर लेते हैं। मंच संचालन एवन इक्का, प्रीतम तिग्गा, मेहर तथा अर्चना ने किया। धन्यवाद ज्ञापन करिश्मा कुजूर के द्वारा किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से फादर डॉ० समीर टोप्पो, सिस्टर कैसलीन जूलियट, फादर राजीप, जाफर इकबाल, रीमा, रेणु, शेफाली प्रकाश, सुरभि सिन्हा आदि शिक्षक एवं शिक्षेत्तर कर्मचारी भी उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now