---Advertisement---

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बाबा साहेब की 134वीं जयंती पर लिया उनके विचारों पर चलने का संकल्प

On: April 14, 2025 11:31 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री बंशीधर नगर खंड की प्रभात शाखा द्वारा सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर स्थित संघ स्थान पर भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और राष्ट्रनिष्ठ भाव से मनाई गई।

इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण किया गया। स्वयंसेवकों ने उनके विचारों को आत्मसात करते हुए सामाजिक समरसता, समानता और संविधानिक मूल्यों के संरक्षण हेतु उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में बौद्धिक कर्ता जिलाबाल कार्य प्रमुख अविनाश कुमार ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल संविधान के शिल्पकार नहीं, बल्कि एक महान विचारक, समाज सुधारक और जननायक थे, जिनके विचार आज भी समाज में प्रासंगिक हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने अपने जीवन के हर क्षण को समाज सुधार के लिए समर्पित किया। उनका संघर्ष सिर्फ अपने लिए नहीं था, बल्कि पूरे समाज को न्याय और समान अधिकार दिलाने के लिए था। हमें उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।

खंड कार्यवाह रामबचन मेहता, सहखंड कार्यवाह सुजीत लाल अग्रवाल, स्वयंसेवक सुधीर प्रजापति,राहुल कुमार उर्फ मिक्की,अशोक कुमार,ललित किशोर,रामानंद प्रसाद बंटी,श्रवण दास,नितेश कुमार बबलू सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कृष्णा विश्वकर्मा बने बिशुनपुरा प्रखंड भाजपा मंडल अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

केतार में दिल दहला देने वाली वारदात: पति ने पत्नी की टांगी से हत्या कर फरार, गांव में दहशत का माहौल

श्री बंशीधर नगर: निर्माणाधीन फोर लेन पर भीषण हादसा, स्कॉर्पियो खड़े टैंकर व हाइवा से टकराई; 6 लोग गंभीर रूप से घायल

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण, बुजुर्गों के बीच बांटे गर्म कपड़े एवं आवश्यक सामग्री

श्री बंशीधर नगर में दर्दनाक हादसा: आईटीबीपी जवान की ट्रेन की चपेट में आकर मौत, छुट्टी में घर आए थे

रॉबर्ट्सगंज से धान कटाई से लौट रहे मजदूरों की पिकअप गरबांध घाटी में पलटी, मासूम बच्ची समेत 9 घायल, आठ रेफर