---Advertisement---

बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ फिर भड़की हिंसा, दक्षिण 24 परगना में गाड़ियों में तोड़फोड और आगजनी

On: April 14, 2025 2:53 PM
---Advertisement---

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शन अब हिंसक रूप लेता जा रहा है। मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक झड़पों के बाद अब दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर इलाके में भी हालात बिगड़ गए हैं। सोमवार को पुलिस से इंडियन सेकुलर फ्रंट (ISF) के कार्यकर्ता भिड़ गए और गाड़ियों में तोड़फोड़ व आगजनी की। पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। इलाके में पैरामिलिट्री फोर्स के साथ भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।

दक्षिण 24 परगना में सोमवार को ISF विधायक नौशाद सिद्दीकी वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। जिसमें भारी तादाद में लोग शामिल हुए। पुलिस ने जब इन्हें रोकने की कोशिश की तो भीड़ उग्र हो गई और बैरमपुर सड़क पर जाम लगा दिया। जिसको हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी।

वक्फ कानून के खिलाफ पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद, मालदा, दक्षिण 24 परगना समेत कई जिलों में व्यापक हिंसा देखी जा रही है। इसको लेकर सत्तारूढ़ टीएमसी और बीजेपी एक दूसरे पर हिंसा भड़ाने का आरोप लगा रही है।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हालिया हिंसा के बाद राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के पूरी तरह खराब होने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को मांग की कि प्रदेश में 2026 में होने वाला विधानसभा चुनाव राष्ट्रपति शासन के तहत करवाया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि जब भीड़ उत्पात मचा रही थी, तब सरकार मूकदर्शक बनी रही। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि सुती, धुलियान, जंगीपुर और शमशेरगंज सहित मुर्शिदाबाद के कुछ हिस्सों में जारी अशांति ने नागरिकों की सुरक्षा और शांति बनाए रखने में राज्य सरकार की अक्षमता को उजागर किया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

लद्दाख हिंसा पर राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बोला हमला, सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को बताया अलोकतांत्रिक

एशिया कप का खिताब जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिखाई दरियादिली, सशस्त्र बलों और पहलगाम हमले के पीड़ितों को देंगे अपनी पूरी मैच फीस

प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के तत्वाधान में षष्टी मानव सेवा को समर्पित,रक्तदान शिविर

अमेरिका: प्रार्थना सभा के दौरान चर्च में अंधाधुंध गोलीबारी और आगजनी, 4 की मौत- 8 घायल; हमलावर ढेर

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: टीम इंडिया ‌ने नहीं ली एशिया कप की ट्रॉफी, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी और पाकिस्तान की हुई घनघोर बेइज्जती

‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर… नतीजा वही, भारत जीत गया’ पीएम मोदी ने अनोखे अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई