Garhwa: गढ़वा में हुआ फ्यूजन डांस एकेडमी का शुभारंभ भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष उमेश कश्यप युवा समाजसेवी दौलत सोनी, और उमेश सिंह नें संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
गढ़वा के चिनिया रोड शिव मंदिर के समीप कमला कॉम्पलेक्स के निचे डांस क्लास का शुभारंभ किया गया है. डांस एकेडमी के संचालक निक्की कुमारी ने बताया कि नृत्य कला मे भी मेहनत करके अपना कैरियर बना सकते है. साथ ही उन्होंने बताया कि जिन लोगो को डांस सीखना है उन लोगों का एडमिशन एक सप्ताह तक फ्री होगा।
मौके पर संतोष कश्यप आकाश कुमार सिंह, रोहित राज, सौरव शैलेश प्रीति बनर्जी,जीवन सिंह, सुभम सिंह, अमीषा गुप्ता, पंकज यादव सहित कई लोग मौजूद थे.