---Advertisement---

चक्रधरपुर: बंदगांव में पारा शिक्षक की पत्थर से कूचकर हत्या, जंगल में मिला शव

On: April 18, 2025 4:01 PM
---Advertisement---

चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड में अति नक्सल प्रभावित थेबो थाना क्षेत्र अंतर्गत पिंगु गांव निवासी पारा शिक्षक सनिका टोपनो (57) की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गयी। सनिका टोपनो बुधवार (16 अप्रैल) की सुबह स्कूल जाने के लिए निकला था, लेकिन शाम होने के बाद भी घर नहीं लौटा। काफी छानबीन करने के बाद जंगल से शव बरामद किया गया। शव का सिर पत्थर से कुचला हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि सनिका टोपनो सबके साथ बहुत अच्छा व्यवहार रखता था। उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी. घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now