---Advertisement---

मंत्री संजय सेठ जी भव्य एयर शो सराहनीय,लेकिन विस्थापितों की मौत और शोषण गंभीर मामला: जयराम महतो

On: April 20, 2025 11:49 AM
---Advertisement---

रांची: विधायक जयराम महतो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि राजधानी रांची में झारखंड के माननीय केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के प्रयास से भव्य एयर शो का आयोजन किया गया है. सराहनीय है.

मंत्री जी, झारखंड के विस्थापित मारे जा रहे हैं. उनका शोषण किया जा रहा है. ये राज्य का निहायत ही गंभीर मसला है. राज्य की जनता अपना हक और अधिकार चाहती है.

प्रेम महतो सहित अनेकों शहीदों की शहादत की बुनियाद पर पनपा ये राज्य आज भी अपने संवैधानिक हक और अधिकार से वंचित है.

वर्तमान में इस राज्य ने दो-दो केंद्रीय मंत्री दिए हैं. केंद्र सरकार की उपक्रम बीएसएल द्वारा 500 विस्थापितों पर ही झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.

बीएसएल प्रबंधन अविलंब झूठा मुकदमा वापस ले, विस्थापितों को नियोजन दे.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now