ख़बर को शेयर करें।

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन

गढ़वा :- प्रखंड मुख्यालय में स्थित पोखरा चौक समीप विष्णु मंदिर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। इसे लेकर कमेटी के सदस्यों ने मंदिर को दुल्हन की तरह झालर बत्ती, लाइट, साउंड सिस्टम आदि द्वारा सजा दिया गया है। चारों तरफ़ भगवान श्री राधा कृष्ण के बज रही भक्ति गीतों से पूरा प्रखंड मुख्यालय भक्तिमय हो गया है। हर तरफ राधे राधे.. जय श्री कृष्णा के उद्घोष से गुंजायमान हो रहा है। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा कमिटी के अध्यक्ष रंजय शर्मा ने बताया कि कमेटी की ओर से प्रत्येक वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाता है इस वर्ष में भव्य तरीके से जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजन किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मंदिर में पूजा करने वालों के लिए बैठने की व्यवस्था कराया गया है साथ ही जन्मोत्सव के बाद कमेटी की ओर से प्रसाद का वितरण किया जाएगा। वहीं विष्णु मंदिर के पूजारी तिरदीप मिश्रा ने बताया की इस वर्ष भगवान श्रीकृष्ण की जन्म रात्री समय 10:40 मिनट पर होगी।

अध्यक्ष रंजय शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर आगामी 7 सितंबर को दोपहर 3:00 विष्णु मंदिर के प्रांगण में मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होने का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि मटका फोड़ कार्यक्रम के बाद भगवान श्री कृष्ण की एक भव्य जुलूस भी निकाली जाएगी। जो पूरे बिशुनपुरा शहर को भ्रमण करते हुए पुनः विष्णु मंदिर पोखरा चौक आकार समाप्त होगी। मौके पर सचिव संघर्ष ठाकुर, कोषाध्यक्ष राजू ठाकुर, संरक्षक अजय शर्मा, करण शर्मा, ज्वाला मेहता, शिक्षक छोटू चंद्रवंशी सहित कमिटी के अन्य लोग मौजूद थे।