ख़बर को शेयर करें।

मझिआंव (गढ़वा): नीति आयोग, भारत सरकार के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत रामपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम जहारसराय में गड़ई नाला बांध एवं रानीताली में जिला उपायुक्त शेखर जमुआर, विधायक नरेश प्रसाद सिंह द्वारा बघवता बांध का सरोवर समृद्धि जलाशय के कायाकल्प हेतु भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ करवाया गया। वहीं जेसीबी एवं ट्रैक्टर द्वारा कार्य करवाए जाने को लेकर प्रखंड कार्यालय द्वारा कार्य आदेश की स्वीकृति पत्र को जिला उपायुक्त एवं विधायक द्वारा दिया गया।

जिसमें उल्लेख किया गया है कि नीति आयोग भारत सरकार के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत स्वीकृत जलाशयों का कायाकल्प योजना जो बघौता बांध एवं नाला बांध में किया जाएगा। उक्त बांध से कल 10000 घन मीटर गार्डन निकालने हेतु कार्यादेश निर्गत किया जाता है। जिसकी राशि 3 लाख रुपए भुगतान किया जाएगी। वहीं इस संबंध में क्षेत्रिय विधायक श्री नरेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में जल सृजन बहुत जरूरी है जो मेरा निर्धारित लक्ष्य है मैं उसे पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि नीति आयोग भारत सरकार के द्वारा जो कार्य करवाया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय है। यहां के लोगों को इससे काफी फायदा मिलेगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में पहली प्राथमिकता रखते हुए किसान के खेतों में पानी या घरेलू कार्य में पानी के उपयोग के लिए पहले सुधार करूंगा। क्षेत्र में हर तरफ से विकास करने का लक्ष्य में रखा हूं जो पूरा करूंगा। वहीं जिला उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि कार्य सहित ढंग से होना चाहिए इसमें कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल सृजन के लिए और भी चेक डैम है उसे सुधार करवाया जाएगा।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्र ,निति आयोग के फेलो ऋषिकेश रंजन प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीओ प्रमोद कुमार, पंचायत मुखिया कुमारी छाया, बीडीसी सुनिता देवी, बीपीओ अजीत कुमार सिंह, आकाशी प्रखंड फेलो कुंदन कुमार मेहता, पंचायत सचिव सुरेश सिंह,उत्पल रौशन टोपो,जेई राजेश कुमार श्रीवास्तव, अनिल चौधरी, मुखिया पति रमेश पासवान, रोजगार सेवक सत्येंद्र ठाकुर, वीरेंद्र प्रसाद,हरिनाथ चंद्रवंशी, दीनानाथ प्रसाद, नामधारी सिंह, रमेश सिंह, गंगा सिंह, जनेश्वर सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण जनता उपस्थित थे।