ख़बर को शेयर करें।

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बुधवार की रात्रि करीब 9 बजे श्री बंशीधर नगर-बिशुनपुरा मुख्य पथ पर आश्विक पेट्रोल पंप (भारत पेट्रोलियम) के पास लकड़ी लदे ट्रैक्टर की टक्कर से लूना सवार दो लोग घायल हो गए।

घायलों में पिपरीखुर्द निवासी जय प्रकाश गुप्ता(टहलु साव) और पिपरी कला निवासी पंकज यादव के नाम शामिल हैं।

घटना की सूचना पाकर बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया एवं घायलों को इलाज के लिये अनुमंडलीय अस्पताल श्री बंशीधर नगर भेज दिया। वहीं उसके बाद लकड़ी लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले गई। वहीं घायल के परिजनों ने बताया कि घायल का अनुमंडलीय अस्पताल नगर मे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जहां घायल जयप्रकाश का दाहिना हाथ टूट जाने से बेहतर इलाज के लिए हमलोग डालटनगंज अरुण सुक्ला के निजी क्लीनिक में भर्ती कर इलाज करा रहे हैं। वही पंकज यादव को प्रथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है।